पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) में 27 पर्यटकों की मौत के बाद बिहार के लोग श्रीनगर का टिकट रद्द करा रहे हैं। 23 अप्रैल से सोमवार (28 अप्रैल) तक करीब 500 लोगों ने श्रीनगर के फ्लाइट और ट्रेन दोनों का टिकट कैंसिल करा दिया है।
.
इसके अलावा पटना से दिल्ली होते हुए श्रीनगर की फ्लाइट की बुकिंग में भी कमी आई है। हालांकि, पटना से श्रीनगर के लिए एक भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है।
पटना से ऑपरेट होने वाली इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग की थी।
टिकट रद्द होने से इन एयरलाइंस कंपनियों को करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए का चपत लग चुका है। सभी एयरलाइंस कंपनियों ने फुल रिफंड देने की घोषणा की है।
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 7 मई तक टिकट रद्द कराने पर फुल रिफंड देगी। वहीं, इंडिगो 15 मई तक और स्पाइसजेट 30 अप्रैल तक यात्रियों को रिफंड देगी।
हालांकि, स्पाइसजेट ने अब तक रिफंड देने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट जल्द ही रिफंड देने की तारीखों का ऐलान करेगी।
अभी नई बुकिंग नहीं हो रही है
ममता दूर एंड ट्रेवल्स के मैनेजर कुमुद रंजन ने बताया, ‘स्कूलों में छुट्टी होने के बाद मई में लोग परिवार के साथ श्रीनगर जाते हैं। आतंकी हमले के बाद 25 लोगों के टिकट रद्द कर चुका हूं। अभी नई बुकिंग नहीं हो रही है। जिन लोगों ने टिकट रद्द कराया है, उन्होंने 22 अप्रैल से पहले खरीदा था।’
वहीं, सुपर टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक रमण झा ने बताया, ’22 से लेकर अब तक 25-30 लोगों ने टिकट रद्द कराया है। एयरलाइंस सूत्रों का कहना है कि हर दिन टिकट रद्द हो रहे हैं।’
500 लोगों ने ट्रेन का टिकट कैंसिल कराया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पटना के लोग जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं। इस वजह से पटना जंक्शन से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस के एसी कोच में आसानी से टिकट मिल रहा है। जबकि, आतंकी हमला से पहले से टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनी थी।
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 280 वेटिंग थी, जो घट कर सीधे 18 पर आ गई है।
वहीं, थर्ड एसी कोच में 137 वेटिंग थी, घटकर 1 पर पहुंच गई है। इसी तरह फर्स्ट और सेकेंड एसी कोच में करीब 40-40 वेटिंग थी, जो सोमवार को सीधे घटकर 1-2 पर पहुंच गई है।
इससे अंदाजा लाया जा रहा है कि करीब 500 की संख्या में लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कराए हैं। वहीं 3 मई यानी शनिवार को खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट तेजी से घट रहा है। फर्स्ट एसी कोच में सीट उपलब्ध है।
घट रहा है वेटिंग लिस्ट
स्लीपर, सेकेंड और थर्ड एसी कोच में भी तेजी से वेटिंग लिस्ट घट रहा है। इसमें भी लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं। वहीं CPRO सरस्वती चंद्र के मुताबिक, अर्चना एक्सप्रेस जम्मू तक जाती है। इसमें सीटें फुल जा रही हैं। लोग अभी भी टिकट कटा रहे हैं।
3000 पर्यटक कैंसिल करा चुके हैं ट्रेन और प्लेन का टिकट
टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रकाश चंद्र के मुताबिक, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से राजधानी के लोग कश्मीर जाने वाले प्लान तेजी से चेंज कर रहे हैं। राजधानी की एक ट्रैवल एजेंसी कश्मीर टूर की करीब 12-15 फाइल तैयार कर चुकी है।
एक फाइल में दो-तीन लोगों का प्लेन टिकट रहता है। इसी तरह मई महीना में करीब 3000 लोग कश्मीर जाने वाला प्लान कैंसिल कर चुके हैं।
लोगों को घूमने का सही समय अप्रैल और मई महीना रहता है। अप्रैल माह बीतने में मात्र दो दिन बचे हैं, लेकिन मई महीना का पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।