श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम् विद्या पैलेस कॉलोनी पर 7 से 10 जनवरी 2025 से होने वाले ब्रह्मोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के हरिकिशन साबू मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि स्वामी जी केशवाचार्य जी महाराज एवं युवराज स्व
.
बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं सदस्य।
बैठक में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की आवास व्यवस्था, श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई। वही भगवानदास हेड़ा ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में स्वामी जी द्वारा स्थापित श्रीमद् परम बैकुंठनगरम पर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु जानकारी दी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के आने की सूचना पूर्व में देने का आग्रह किया एवं संपूर्ण जानकारी देव स्थान पर उपलब्ध होने की बात कही। बंशीधर सोमानी, राजा लड्ढा ,नारायण मालानी, राम हुरकट, पदमा सोनी, सरला हेड़ा ने अपने-अपने सुझाव दिए। सरला हेड़ा ने पुष्कर्णी में होने वाले नौका विहार हेतु कार्यकर्ताओं की व्यवस्था चाक चौबंध रखने को कहा, वही रामकिशन साबू ने श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवस्थाओं में सहयोग देने हेतु आग्रह करने को कहा। मोहित कश्यप ने प्रसाद एवं भोजन व्यवस्था संबंधी जानकारियां बैठक के दौरान दी।
महिलाओं ने भी रखे विचार