बाघमारा: स्वास्थ्य सुविधाओं को नई ऊंचाई देने वाले श्री हरिना हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन 23 मार्च 2025 को बड़े धूमधाम के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का शुभारंभ किया।
हॉस्पिटल के संचालक सनी रवानी ने बताया कि अस्पताल में 24/7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे मरीजों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरीजों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उद्घाटन समारोह में बोकारो के मेडिकेंट हॉस्पिटल की टीम ने श्री हरिना हॉस्पिटल में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इस दौरान सांसद श्री महतो ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें उन्होंने बीपी और वजन की जांच करवाई।
अस्पताल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। वरिष्ठ डॉक्टरों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
