टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका दौरे पर धमाकेदार आगाज किया। भारत ने डरबन में खेले गए पहले T20I मैच में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को 61 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन के शानदार शतक से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (तीन विकेट) और बिश्नोई तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने T20I क्रिकेट में अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज की। संजू सैमसन को 107 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। संजू ने 50 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में संजू सैमसन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी:-
- संजू सैमसन लगातार दो T20I मैचों में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले ये बड़ा कारनामा सिर्फ फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो रोसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट ने किया था।।
- संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर दो या उससे ज्यादा T20I शतक जड़ने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ सिर्फ सर्बिया के लेस्ली एड्रियन डनबर के नाम था।
- संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले ये कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 106 रन की पारी खेली थी।।
- संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका की धरती पर T20I मैचों में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 100 रनों की पारी खेली थी।
- संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मामलें में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड बाबर आजम (122) के नाम है। उसके बाद जॉनसन चार्ल्स (118) और क्रिस गेल (117) का नंबर आता है।
- संजू सैमसन रॉबिन उथप्पा के साथ T20I में 7000 रन बनाने वाले संयुक्त सातवें सबसे तेज भारतीय बन गए। उन्होंने अपनी 269वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
- संजू सैमसन लगातार दो T20I पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 218 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। गायकवाड़ के नाम लगातार 2 पारियों में 181 रन बनाने का रिकॉर्ड था।
यह भी पढ़ें:
दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रच दिया इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने
Latest Cricket News