भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जिनका बल्ला अब मैदान पर जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन 107 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया इस मैच को 61 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। संजू ने अपनी इस पारी के दम पर अनगिनत नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया, वहीं उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी एक रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया।
संजू बने इस मामले में संयुक्त रूप से 8वें सबसे तेज भारतीय
संजू सैमसन ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 107 रनों की पारी खेली बल्कि टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए। संजू ने इस आंकड़े को अपनी 269वीं टी20 पारी में हासिल किया, जिसके बाद वह इस माइलस्टोन को तेज के साथ पार करने वाले संयुक्त रूप से 8वें सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। संजू ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा है। धोनी ने अपने 7000 टी20 रन 305 पारियों में पूरे किए थे।
भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
- केएल राहुल – 197 पारियां
- विराट कोहली – 212 पारियां
- शिखर धवन – 246 पारियां
- सूर्यकुमार यादव – 249 पारियां
- सुरेश रैना – 251 पारियां
- रोहित शर्मा – 258 पारियां
- संजू सैमसन – 269 पारियां
- रॉबिन उथप्पा – 269 पारियां
- एमएस धोनी – 305 पारियां
- दिनेश कार्तिक – 336 पारियां
बाबर आजम के नाम है टी20 में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम पर अभी दर्ज है, जिन्होंने सिर्फ 187 पारियों में इस आंकड़े को हासिल कर लिया था। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता जो 192 पारियों में अपने 7000 टी20 रन पूरे करने में कामयाब हुए थे।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
सूर्यकुमार ने मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, अभी इतने भारतीय खिलाड़ी हैं आगे
Latest Cricket News