Homeबिहारसंदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, नहीं हुई पहचान: बाएं...

संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, नहीं हुई पहचान: बाएं पैर में सियार के नोंचने की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस – Nalanda News


शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।

नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलावां गांव के सुरभा पईन के समीप मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। । मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

.

कल्याण बिगहा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शव का बायां पैर, जांघ के नीचे से खाया हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः सियार ने शरीर के इस हिस्से को खाया होगा।

शव की नहीं हो सकी है पहचान।

एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और सोशल मीडिया की मदद भी ली जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version