Homeउत्तर प्रदेशसंभल में सड़क हादसे में युवक की मौत: वाहन ने मोपेड...

संभल में सड़क हादसे में युवक की मौत: वाहन ने मोपेड में मारी टक्कर, रिश्तेदारी से जा रहा था घर – Sambhal News



संभल जिले के कोतवाली बहजोई क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय उमेश की मौत हो गई। हादसा बबराला-बहजोई मार्ग स्थित गांव ढकारी के पास हुआ, जब अज्ञात वाहन ने उमेश की मोपेड को टक्कर मार दी। घटना के बाद उमेश को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

.

मृतक उमेश, जो गांव मिर्जापुर का निवासी था, अपनी रिश्तेदारी से देर रात घर लौट रहा था। थाना धनारी क्षेत्र के एक गांव से लौटते समय उसकी मोपेड को ढकारी गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उमेश को अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों में मचा कोहराम मृतक के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने उमेश का शव देखा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि उमेश राजमिस्त्री का काम करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। हादसे की खबर सुनकर परिवार के सदस्य शोकाकुल हो गए और उन्हें संभालना मुश्किल हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है, ताकि हादसे की पूरी जांच की जा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version