Homeउत्तर प्रदेशसंभल में होली जुलूस के मार्ग पर 10 मस्जिद: जामा मस्जिद...

संभल में होली जुलूस के मार्ग पर 10 मस्जिद: जामा मस्जिद भी शामिल, मुतवल्ली बोले- स्वेच्छा से ढ़का, जिससे रंग न पड़े और शांति – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल में 14 मार्च को होली के रंग एवं रमजान माह के दूसरे जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठकर पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की है और मस्जिद मुतवल्लियों की सहमति के आधार पर उन्हें ढकने का प्लान बनाया है। शाही जामा मस्जिद को त्रिपाल से ढ़क दिया गया है।

जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के महमूद खां सराय एवं मोहल्ला ठेर स्थित गोल दुकान वाली मस्जिद को मुतवल्ली फहीम एवं मस्जिद कमेटी के लोगों ने सुरक्षा से प्रशासन से बात करने के बाद सफ़ेद त्रिपाल से उसे ढक लिया है। उक्त मस्जिद कोतवाली संभल से मात्र 100 कम की दूरी पर स्थित है, इस मस्जिद के पास से एकादशी रंग की चौपाई बीती 10 मार्च को निकल गई थी और मस्जिद के आस-पास बड़े स्तर पर रंग का आयोजन होता है। उक्त स्थान सर्राफा बाजार में स्थित है। आपको बता दें होली जुलूस मार्ग पर कुल 10 मस्जिद है जिसमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है।

मुतवल्ली फईम अहमद ने बताया कि संभल के मुख्य बाजार में मोहल्ला ठेर व महमूद खां सराय में यह मस्जिद है, यह मस्जिद गोल दुकान वाली कहलाती है यह हिंदू एरिया में पढ़ती है। मस्जिद रंग की वजह से ढकी गई है, जिससे रंग न आए और शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने बताया कि इसको हमने स्वेच्छा से ढका है इसे प्रशासन की भी मदद से लगाया जा रहा है।

जुलूस और मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को ढक दिया

एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र ने बताया कि सम्भल के नगरीय क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के मुतवल्लियों की मीटिंग हुई थी, जिसमें होली के जुलूस और मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को ढक दिया जाएगा, इसके लिए उनके द्वारा व्यवस्था की जा रही है। जो समय निर्धारित हुआ है इसके अनुसार वो अपना जुलूस निकालेंगे। एएसपी ने बताया कि जुलूस मांग में पड़ने वाली 10 मस्जिद है। उनके मुतवल्लियों और प्रबंधक मौजूद थे, इनके द्वारा ही यह सहमति बनाई गई है कि इन मस्जिदों को ढका जाएगा, जिससे कि इन मस्जिदों पर रंग न पढ़े।

संभल में होली रंग की चौपाई के दौरान पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के नाम…. 1. एक रात की मस्जिद, मौहल्ला कोर्ट पूर्वी 2. अनार वाली मस्जिद, मौहल्ला कोर्ट गर्वी 3. शाही जामा मस्जिद, मौहल्ला कोर्ट पूर्वी 4. गुरुद्वारे वाली मस्जिद, मौहल्ला कोर्ट पूर्वी 5. कोतवाली संभल वाली मस्जिद 6. गोल दुकान वाली मस्जिद, महमूद खां सराय 7. खजूर वाली मस्जिद, मौहल्ला ठेर 9. लाला गौरीशंकर कोठी के सामने स्थित मस्जिद 10. लदनियों वाली मस्जिद, मौहल्ला नई सराय 11. अंजुमन चौराहे की मस्जिद, सांसद बर्क क्षेत्र



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version