Homeउत्तर प्रदेशसंभल CO अनुज चौधरी का डांस: तालाब में साथी पुलिसकर्मियों के...

संभल CO अनुज चौधरी का डांस: तालाब में साथी पुलिसकर्मियों के साथ नाचे, एएसपी कार्यालय पर आयोजन – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

संभल पुलिस आज होली खेल रही है। सीओ अनुज चौधरी साथी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेल रहे हैं। ये होली संभल के एडिशनल एसपी ऑफिस में खेली जा रही है। इस दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी और संभल एसपी श्रीशचंद्र का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। अनुज चौधरी खूब डांस कर रहे हैं और नाच-गाना भी चल रहा है।

सीओ अनुज चौधरी की होली…

संभल सीओ अनुज चौधरी तालाब में साथी पुलिसकर्मियों के साथ डांस करते नजर आए।

पुलिसकर्मियों ने सीओ अनुज चौधरी को अपनी गोद में भी उठा लिया।

एएसपी (उत्तरी) कार्यालय एवं पुलिस लाइन होली का आयोजन हो रहा है।

तालाब में संभल पुलिसकर्मी सीओ अनुज चौधरी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं।

पानी के बीच ढोल की थाप पर जमकर सीओ संभल थिरके।

पुलिसकर्मियों ने डांस कर होली मनाई।

तलाब में रंग डालकर होली खेल रहे होली के लिए एक तालाब में रंग डाला गया है। इसी तालाब में संभल पुलिसकर्मी सीओ अनुज चौधरी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं। ढोल पर संभल सीओ अनुज चौधरी साथी पुलिसकर्मियों के साथ खूब डांस कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपनी गोद में भी उठा लिया। संभल सीओ अनुज चौधरी अर्जुन अवॉर्डी हैं। वह पहलवान रहे हैं और उन्होंने ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का नेतृत्व भी किया है। उनकी गिनती देश के जाने-माने पहलवानों में की जाती है।

महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली एएसपी (उत्तरी) कार्यालय एवं पुलिस लाइन होली का आयोजन हो रहा है। बहजोई पुलिस लाइन में एसपी कृष्ण बिश्नोई, एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एएसपी (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा, सीओ संभल अनुज चौधरी, सीओ असमोली कुलदीप सिंह, सीओ चंदौसी आलोक सिद्धू, सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी, सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार आदि आदि अधिकारी मौजूद है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया थोड़ी देर में पुलिस की होली में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन बैंक में पहुंचेंगे। इसके अलावा महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली का आयोजन हो रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version