जैन समाजजन ने अपने हाथों से खींचा रथ।
खंडवा में भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर सकल जैन समाज ने रथयात्रा निकाली। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन मंदिरों में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ, वहीं आरती की गई। खास बात यह है कि यात्रा के रथ को समाजजन ने स्वयं अपने
.
समाज के सुनिल जैन ने बताया कि, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती को बड़े ही धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान महावीर ने हजारों साल पूर्व जो संदेश दिया उसी का पालन आज भी किया जा रहा है। जनजागृति के लिए इसका प्रचार भी समय-समय पर किया जाता है।
तुलसी उद्यान में ध्वजारोहण किया गया भगवान महावीर की जयंती पर 5.30 बजे सराफा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शहर के विभिन्न मार्गो पर फेरी निकाली गई। समापन पर तुलसी उद्यान में ध्वजारोहण किया गया। रथ यात्रा सुबह 8 बजे सराफा जैन मंदिर से बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, बांबे बाजार, घंटाघर महावीर जैन उद्यान पहुंची। जहां जैन स्तंभ (महावीर वाटिका) में केसरिया ध्वज फहराया गया।
ऐसे होते हुए गुजरी यात्रा ध्वजारोहण के बाद भगवान महावीर की रथयात्रा विठ्ठल मंदिर, बजरंग चौक से घासपुरा महावीर जैन मंदिर पहुंची। जहां पर महाआरती के आयोजन के साथ महिला मंडलों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य भी किया। इसके बाद रथयात्रा नमीनाथ श्वेतांबर मंदिर पहुंची, यहां भी आरती की गई। यहां से रथयात्रा बजरंग चौक, घंटाघर, सराफा होते हुए पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला पहुंची। भगवान महावीर का अभिषेक व शांतिधारा एवं आरती की गई।
भगवान महावीर का अभिषेक व शांतिधारा एवं आरती की गई।