भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक टेस्ट सीरीज जारी है। अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने एक एक मैच अपने नाम किया है। ये बात और है कि बारिश के कारण तीसरे मैच में खलल पड़ा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में काफी बेहतर खेल दिखाया है। खास तौर पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत कर दिया है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा कीर्तिमान खतरे में पड़ता हुआ दिख रहा है। भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ में से कोई भी इसे तोड़ सकता है।
साल 1996 में हुआ था बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज साल 1996 में हुआ हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने 1996 से 2013 तक ये सीरीज खेली। इस दौरान खेले गए 34 मैचों में उन्होंने 9 शतक लगाने का काम किया था। जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाई गई सबसे ज्यादा सेंचुरी थी। लेकिन अब भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी उनकी बराबरी पर आ गए हैं।
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीजीटी में 9 शतक
बात पहले विराट कोहली की करें तो उन्होंने साल 2011 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 27 मैच खेलकर 9 सेंचुरी लगा दी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ उनसे एक कदम आगे हैं। उन्होंने तो साल 2013 से लेकर अब तक 21 मैच खेलकर ही 9 शतक लगा दिए हैं। यानी अब तीन बल्लेबाजों की 9 सेंचुरी हो चुकी हैं। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से जो भी एक सेंचुरी लगाएगा वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगा।
अभी भी सीरीज के दो मैच बाकी
अभी तो इस सीरीज का तीसरा ही मैच चल रहा है। अभी दो मैच बाकी हैं। यानी सब कुछ ठीक रहा तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास कम से कम चार पारियां बाकी हैं। दोनों के पास मौका होगा कि वे सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दें। लेकिन देखना ये होगा कि कौन पहले दस शतक पूरे करने में कामयाब होता है। फिलहाल सभी की नजर तीसरे मैच पर है, जिसके दो दिन बाकी हैं, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का रिजल्ट निकल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें
केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
यशस्वी जायसवाल से हुई ऐसी नादानी, अब ऐसे बुरे फंसे कि निकल ही नहीं पा रहे
Latest Cricket News