Homeमध्य प्रदेशसड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का लाइव डेमो: शिवपुरी में...

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का लाइव डेमो: शिवपुरी में रामनगर टोल प्लाजा पर कोरिडोर स्टाफ को दिया प्रशिक्षण – Shivpuri News


काल्पनिक सड़क दुर्घटना का दृश्य।

शिवपुरी के एनएच 27 स्थित रामनगर टोल प्लाजा पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए कॉरिडोर स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एचएलएल पीपीटी ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

.

ईएमटी टीम ने दिया लाइव डेमो प्रशिक्षण के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें काल्पनिक सड़क दुर्घटना का दृश्य बनाया गया। ईएमटी टीम ने घायलों को सीपीआर और प्राथमिक उपचार देने का लाइव प्रदर्शन किया। टीम ने घायलों को स्ट्रेचर पर लिटाने और एंबुलेंस में स्थानांतरित करने की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।

ईएमटी टीम ने घायलों को सीपीआर और प्राथमिक उपचार देने का लाइव प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में आईएमएस (इन्सीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम) की ट्रेनिंग दी गई। क्षेत्रीय अधिकारी ह्नदेश दुबे की उपस्थिति में डॉ. मांगलेश भालेराव और नेहा डोगर ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में दुर्घटना के बाद की परिस्थितियों से निपटने की जानकारी दी गई। साथ ही एंबुलेंस सेवा 1033 के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया भी समझाई गई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य प्रबंधक राजेश रावत, आरपीओ धर्मेंद्र सिंह परिहार, रामवीर धाकड़, वीरेंद्र धाकड़ और लक्ष्मण आदिवासी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। पैरामेडिकल ईएमटी टीम से राहुल साकेत, शिशुपाल वर्मा, अनार सिंह और धर्मेंद्र धाकड़ ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version