बेतिया में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सोमवार को गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक की पहचान लौरिया के वृति फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय कपुरचन के बेटे बाबूलाल साह(25) के रूप में की हुई है।
.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर की देर शाम लौरिया-बगहा नेशनल हाईवे स्थित ढढवा स्कूल के पास अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी थे। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान सोमवार को गोरखपुर में हो गई है। एक की हालत अब भी गंभीर है।
इलाज के दौरान घायल की मौत।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।
एक की हालत अब भी गंभिर।
परिजनों ने बताया कि बाबूलाल साह अपने दोस्त चंदेश्वर और ध्रुप कुशवाहा के साथ लौरिया चीनी मिल के पास चांडाल चौक से बाइक पर सवार होकर बगहा के तरफ जा रहा था। इसी दौरान ढढवा स्कूल के पास अज्ञात ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही चंदेश्वर की मौत हो गई। जबकि बाबूलाल और ध्रुप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान बाबुलाल की सोमवार को मौत हो गई।