Homeबिहारसड़क पर खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक: शरीर...

सड़क पर खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक: शरीर के अलावा प्राइवेट पार्ट पर जख्म के निशान, युवक की पहचान के लिए छानबीन – Jamui News


जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के तुलाडीह चौक के पास खून से लथपथ अर्धनग्न स्थिति में बेहोशी के हालात में एक युवक बीच सड़क पर पाया गया। घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिकंदरा पुलिस को दी।

.

सड़क पर युवक अधमरे स्थिति में पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में सिकंदरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया।

खून से लथपथ हालत में युवक को अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

हत्या कर मरा हुआ समझकर रोड पर फेंकने की आशंका

घायल युवक के शरीर पर गहरे जख्म से साथ प्राइवेट पार्ट पर भी जख्म के निशान है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके होश में आने का इन्तजार कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है। युवक के हाथ में मात्र एक घड़ी है। उसकी हालत देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है और उसे मरा हुआ समझकर सड़क के बीचों बीच फेक दिया गया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि युवक पर हमला अवैध संबंध में हो सकती है।

इस मामले को लेकर में सिकंदरा थाना अध्यक्ष मिंटु सिंह ने बताया कि तुलाडीह चौक के पास बीच सड़क पर एक युवक खून से लथपथ युवक बरामद हुआ है। युवक के प्राइवेट पार्ट पर भी जख्म के निशान है।युवक की पहचान नही हो पाई है। प्रथम दृष्टि में युवक का एसिडेंट नही हुआ है। किसी ने इसे मार कर सड़क के बीचों बीच फेंक दिया है। पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version