मोतिहारी में मंगलवार शाम एक जमीन कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान परसौनी कपूर गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ झुन्ना (33) के रूप में हुई है। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या बताया है।
.
दुर्घटना या साजिश? संदेह के घेरे में साथी
प्रभात अपने साथी दीपेंद्र के साथ बाइक से मोतिहारी से गांव लौट रहा था। बरदाहा बंगाली कॉलोनी के पास कथित रूप से हादसा हुआ। दीपेंद्र ने फोन कर प्रभात के घायल होने की सूचना दी। एक राहगीर पप्पू की मदद से उसे पकड़ी दयाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख परिजन उसे मोतिहारी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना देने के बाद से दीपेंद्र फरार है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है, जिससे शक और गहरा गया है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
22 कट्ठा जमीन बना विवाद की जड़
मृतक के पिता शिलवंत कुमार ने प्रभात की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रभात ने पकड़ी दयाल में 22 कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। परिजनों का साफ कहना है कि उसी जमीन को लेकर उनके बेटे की हत्या की गई है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।