Homeराज्य-शहरसड़क हादसे में तीसरे युवक की मौत के बाद प्रदर्शन: आगर...

सड़क हादसे में तीसरे युवक की मौत के बाद प्रदर्शन: आगर मालवा में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के बाहर रखा शव; कार्रवाई की मांग – Agar Malwa News



आगर मालवा में नलखेड़ा-बड़ागांव मार्ग पर बुधवार रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो युवकों की मौत उसी दिन हो गई थी। वहीं तीसरे युवक का इलाज उज्जैन चल रहा था। जिसकी शनिवा को मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बड़ागांव पुलिस चौकी के साम

.

हादसे में बाइक सवार करण कौरवे की आगर जिला अस्पताल में मौत हो गई। देवांश संगत की झालावाड़ में मौत हुई। करण के भाई अर्जुन कौरवे की उज्जैन में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

बता दें कि बुधवार रात कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी इस घटना में बाइक सवार करण कौरवे की आगर जिला हॉस्पिटल, देवांश संगत की झालावाड़ में मौत हो गई थी और करण के भाई अर्जुन कौरवे की उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

एसडीओपी ने दी समझाइश

सुसनेर के एसडीओपी देवनारायण यादव मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने और अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।

प्रभारी एडिशनल एसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि परिजनों को एफआईआर की कॉपी दे दी गई है। दुर्घटना में शामिल कार को जब्त किया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version