Homeबिहारसड़क हादसे में यूपी निवासी चालक की मौत: ट्रक से समान...

सड़क हादसे में यूपी निवासी चालक की मौत: ट्रक से समान लेकर भोजपुर आए थे, टायर फटने से डिवाइडर से टकराया वाहन – Bhojpur News


आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के कन्हैली गांव स्थित ओवरब्रिज के पास गुरुवार को ट्रक का टायर फटने से यूपी निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

.

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृतक उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के आटा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी आसाराम यादव का 35 वर्षीय पुत्र कमल सिंह है एवं वह पेशे से ट्रक चालक था।

मृतक की फाइल फोटो

इधर मृतक का चचेरा भाई राजू यादव ने बताया कि वह बलिया जिला में रहकर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। कमल सिंह अपना ट्रक पर सम्मान लोड कर पांडेयपुर से भोजपुर आया था। इसी बीच कन्हैली गांव स्थित ओवर ब्रिज के समीप उसके ही ट्रक का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया।

ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।

चिकित्सक ने देख से मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शाहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत शाहपुर अस्पताल पहुंचे और मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड व मोबाइल फोन में रहे नंबर के द्वारा पहचान कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।

परिजनों ने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पाकर वह शाहपुर पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व चार बहन में छोटा था।

उसके परिवार में मां रामकली देवी,पत्नी अभिलाषा देवी व दो पुत्र अंश एवं गुब्बो है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां रामकली देवी,पत्नी अभिलाषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version