पंचकूला, सेक्टर 19: सेक्टर 19 स्थित साप्ताहिक सब्जी मंडी में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि वह सब्जी खरीदने गया था और जब वह वापिस आया, तो उसकी मोटरसाइकि
.
साप्ताहिक किसान मंडियां चोरी का अड्डा बन चुकी हैं, जहां सब्जी खरीदने आए लोगों के मोबाइल फोन, पर्स और वाहन लगातार चोरी हो रहे हैं। ऐसी घटनाओं से आम जनता में दहशत का माहौल है और लोगों का सब्जी मंडियों में जाना जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि साप्ताहिक लगने वाली मंडियों में पुलिस की स्थायी ड्यूटी लगाई जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी से चोरों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी।