समस्तीपुर के सुभानीपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान मंजू देवी(35) के तौर पर हुई है। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़व
.
बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि मंजू सुबह 9 बजे के करीब छत पर कपड़ा सुखाने गई गई थी। इस दौरान पास से गुजर रही बिजली के तार के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही छत पर गिर पड़ी। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पति सूरज पासवान ट्रक चलाते हैं। तीन बेटी और एक बेटा। सबसे बड़ी बेटी रोशनी मात्र 7 साल की है। मौत की खबर सुनने के बाद से ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मौत की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि महादलित टोले में बिजली विभाग ने एक ही पोल से करीब 50 घरों में कनेक्शन दे रखा है। पोल से अक्सर चिंगारियां निकलती रहती हैं। कई बार विभाग से इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप