Homeबिहारसमस्तीपुर में रामास्वामी पेरियार की जयंती मनाई गई: तमिलनाडु में ब्राह्मणवादी...

समस्तीपुर में रामास्वामी पेरियार की जयंती मनाई गई: तमिलनाडु में ब्राह्मणवादी प्रभुत्व और जाति अस्पृश्यता के खिलाफ विद्रोह किया: विनोद चौधरी – Samastipur News


रामास्वामी पेरियार की जयंती पर उनके पहले चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग

समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लसकारा गांव में मंगलवार को महान समाज सुधारक रामास्वामी पेरियार की जयंती मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की। समारोह मे सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर

.

पुष्प अर्पित करते हुए

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इरोड वेंकट रामास्वामी पेरियार बीसवीं सदी के तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनेता थे। जो दलित-शोषित व गरीबों के उत्थान के लिए कार्यरत रहे। इन्होंने जातिवाद और गैर बराबरी वाले हिंदुत्व का विरोध किया। जो इनके अनुसार दलित समाज के उत्थान का एकमात्र विकल्प था।

स्व पेरियार अपनी मान्यता का पालन करते हुए मृत्युपरांत जाति और हिंदू-धर्म से उत्पन्न असमानता और अन्याय का विरोध करते रहे। ऐसा करते हुए उन्होंने लंबा, सार्थक, सक्रिय और सोद्देश्यपूर्ण जीवन जिया था। पेरियार ऐसे क्रांतिकारी विचारक के रूप में जाने जाते थे, जिन्होंने धार्मिक आडंबर और कर्मकांड पर प्रहार किया था। उन्होंने तमिलनाडु में ब्राह्मणवादी प्रभुत्व और जाति अस्पृश्यता के खिलाफ विद्रोह किया।

उपस्थित लोग

मौके पर पूर्व जिला परिषद विभा देवी पूर्व मुखिया नागो राम, मो बशीर, बलराम सिंह कुशवाहा, डॉ दिलीप कुमार चौधरी ,जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, जयदेव राय, दिलीप गुप्ता, मुन्ना चौधरी, मनोरंजन सिंह, संजय चौधरी निषाद, मसूद जावेद सैयद, दीपू निषाद, सीताराम चौधरी, संघर्ष प्रकाश, कृष्णदेव साह आदि लोग उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version