Homeबिहारसमस्तीपुर में शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी: मौत से पहले बोली-...

समस्तीपुर में शादीशुदा महिला ने की खुदकुशी: मौत से पहले बोली- लड़का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता है; बदनामी के डर से खाया जहर – Samastipur News


समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर शादीशुदा महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गई।

.

मौत से पहले महिला ने बताया कि आरोपी चांद कुमार शराब के कारोबार से जुड़ा है। उसके पास न्यूड वीडियो है। जिसे वायरल कर देने की धमकी देता है। लोक-लाज और बदनामी के डर से उसने जहर खा लिया।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत।

लड़के के परिजनों से झगड़ा भी हुआ था

जानकारी के मुताबिक महिला को कोई भाई नहीं है। मायके में अपनी बूढ़ी मां और पति के साथ रहती थी। पति लोहा कारोबारी के यहां बेल्डर का काम करता है। काम के सिलसिले में दिनभर बाहर रहता था। देर रात घर लौटता था। इस बीच पड़ोसी चांद कुमार से दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ने पर पति की गैरमौजूदगी में घर आने लगा। अवैध संबंध के बारे पता चलने पर लड़का के परिजनों से कई बार झगड़ा भी हुआ।

चांद ने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था। धमकी देकर घर से बाहर मिलने बुलाता था। बुधवार को फोन करके मिलने के लिए, लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया। बदनामी के डर से उसने जहर खा लिया। मंगलवार को चांद के परिजनों ने गाली-गलौज भी की थी।

आरोपी चांद कुमार की तस्वीर।

वहीं, मृतका के पति ने बताया…

मैं पटना का रहने वाला हूं। ससुराल में साला नहीं रहने के कारण 2018 से पत्नी के साथ यहीं रह रहा हूं। पड़ोसी चांद से पत्नी की जान-पहचान थी। उसके पास उसका न्यूड वीडियो था। जिसको दिखाकर ब्लैकमेल करता था। बदनामी के कारण पत्नी ने जहर खा लिया।

उजियारपुर पुलिस करेगी जांच

नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल में महिला के मौत की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है। मौत से पहले महिला ने बयान दिया है। बयान उजियारपुर थाने को भेजा जाएगा। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई उजियारपुर पुलिस ही करेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version