Homeबिहारसमस्तीपुर में ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप: पति...

समस्तीपुर में ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप: पति ने कहा- बाइक से पत्नी के मायके जा रहे थे, रास्ते में बाइक से गिर गई – Samastipur News


समस्तीपुर में विवाहिता की मौत हुई है। पति के अनुसार महिला की बाइक से गिरकर जान गई है और मृतका की मां ने ससुराल वालों हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां इंद्राणी कह रही कि पति और ससुराल वालों ने सिर कुचल कर मार डाला, फिर दुर्घटना बताकर मामले को रफा-

.

मृतका की पहचान शहर के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-1 के राजीव कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (35) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना का है।

जांच में जुटी पुलिस।

रविवार को ससुराल जा रहे थे, तभी हादसा हुआ- पति

मनीषा के पति राजीव ने कहा कि रविवार को बाइक से समस्तीपुर से अंगारघाट अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान जितवारपुर से आगे बूढी गंडक नदी के बाध वाली सड़क पर अचानक बाइक से गिर गई। इसके बाद बाध के ही एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहर के मोहनपुर के इमरजेंसी हॉस्पिटल में उन्हें रात एडमिट कराया। सोमवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी।

शोक में डूबा परिवार।

ससुराल वाले हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे

मनीषा की मां अंगार घाट थाना क्षेत्र निवासी इंद्राणी कुमारी ने कहा कि 2018 में मेरी बेटी की शादी हुई थी। मनीषा मेरी इकलौती संतान थी। मनीषा के पति राजीव और उसके ससुराल वाले हमेशा उसे तंग करते थे। उसे मायके में रहने को बोलते थे। ससुराल में हिस्सा देना नहीं चाहते थे। हमेशा उसके साथ मारपीट की जाती थी।

आरोप लगाया है कि रविवार को उसका सिर कुचल दिया गया है। जिसमें उसका पति, उसके भाई और अन्य शामिल हैं। हत्या को घटना का रूप दिया जा रहा है। पहले भी मेरी बेटी को हत्या की धमकी दी थी।

आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सूचना पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version