Homeमध्य प्रदेशसरकारी काम के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप: देवास-उज्जैन के आधादर्जन...

सरकारी काम के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप: देवास-उज्जैन के आधादर्जन वाहन मालिक पहुंचे थाने; बोले- अवैध परिवहन में इस्तेमाल हो रही गाड़ी – Dewas News



वाहन मालिकों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की।

देवास-उज्जैन क्षेत्र के आधादर्जन से ज्यादा वाहन मालिकों ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है की युवराज चौहान उर्फ राजा, अमन मालवीय और अमन कौशल उर्फ सावन ने वाहन मालिकों से शासकीय काम में अटैचमेंट का झांसा देकर

.

साथ ही मालिकों को हर महीने 25 हजार से 30 हजार रुपए देने और गाड़ी में टूट-फूट की जिम्मेदारी लेने का एग्रीमेंट भी किया था। लेकिन इसके विपरीत बदमाशों ने न तो पैसे दिए और न ही गाड़ी वापस की।

शराब तस्करी में गाड़ी इस्तेमाल करने का आरोप शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उनकी गाड़ियों से वैध सामान निकालकर नकली सामान लगाया गया। इतना ही नहीं, कई वाहनों का उपयोग अवैध शराब के परिवहन में भी किया जा रहा है। जब मालिकों ने इसका विरोध किया, तो अमन मालवीय और अमन कौशल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

जल्द कार्रवाई की मांग पीड़ित वाहन मालिकों में केदार शर्मा, बलराम सिंह, अमित कुशवाह, भगवान सिंह, बद्रीलाल राजोरिया, कैलाश मेहता, अशोक केवट समेत अन्य शामिल हैं। सभी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version