Homeमध्य प्रदेशसरकारी डेंटल कॉलेज का होगा रिनोवेशन: कमिश्नर पब्लिक हेल्थ ने किया...

सरकारी डेंटल कॉलेज का होगा रिनोवेशन: कमिश्नर पब्लिक हेल्थ ने किया दौरा, मरीजों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं – Indore News



इंदौर में शनिवार को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर तरुण राठी ने इंदौर के शासकीय दंत चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

.

कमिश्नर ने ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग में ओपीजी मशीन से मरीजों की एक्स-रे सुविधा देखकर संतोष जताया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने उन्हें बताया कि इलाज को और बेहतर बनाने के लिए कॉलेज में सीवीसीटी और केड-कैम जैसी दो आधुनिक मशीनों की जरूरत है, जिनकी लागत करीब 3 करोड़ रुपए है। इस पर कमिश्नर ने जल्द ही शासन से बजट दिलाने का भरोसा दिया।

कॉलेज के प्रो. डॉ. विलास नेवासकर ने एमवाय अस्पताल से रोज एक ऑपरेशन थिएटर देने की मांग की, ताकि मरीजों को सर्जरी के लिए परेशान न होना पड़े। इस पर कमिश्नर ने डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक ठाकुर को रोज एक ओटी देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कॉलेज की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 17 लाख रुपए मंजूर किए गए। साथ ही 2 करोड़ रुपए के पहले से लंबित कामों के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट देने का आश्वासन भी दिया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version