.
सरफेस वाटर प्रोजेक्ट में निकाय चुनाव के बाद नई सड़कों पर काम की मंजूरी मिली है। अब सिटी में राजनगर और बीएसएफ चौक की मेन सड़क पर पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इन सड़कों पर काम पूरा होने के बाद कपूरथला चौक से चिकचिक चौक, धन्नौवाली, वेरका मिल्क प्लांट, दादा कॉलोनी में लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। हालांकि निकाय चुनाव में ढाई महीने से नई सड़कों पर काम की मंजूरी नहीं मिली थी।
ऐसे में प्रोजेक्ट की प्रगति भी धीमा हुई थी। हॉल ही में मेयर वनीत धीर ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की प्रगति बढ़ाने पर भी जोर दिया था। मालूम हो कि सरफेस वाटर प्रोजेक्ट में पेयजल बिछाने का काम जारी है। इसमें सिटी में 98 किमी पेयजल लाइन बिछनी है, जो अभी तक 46 किमी बिछी हैं। वहीं जगरावां से सिटी तक मेन पेयजल लाइन 15.50 किमी बिछनी हैं, जो अभी 13 किमी बिछी है।
जबकि एग्रीमेंट की शर्तों के हिसाब से सितंबर वर्ष 2023 की डेडलाइन बनी है, जो अभी तक 68 प्रतिशत हो सका है। इसकी वजह कि विधानसभा, उप-चुनाव और निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष नई सड़कों पर खुदाई की मंजूरी नहीं देता है। ऐसे में काम की गति कम हुई। निकाय चुनाव में ढाई महीने तक नई सड़कों पर काम की मंजूरी नहीं मिली। अब निकाय चुनाव खत्म हो चुके हैं।
इसलिए बीएसएफ चौक की मेन सड़क पर पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यहां पर 15 दिन में काम पूरा होगा। वहीं राम नगर में पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद धन्नौवाली रोड, वेरका मिल्क प्लांट और दादा कॉलोनी में पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। इस संबंध में एसडीओ संदीप शर्मा ने कहा कि रामनगर में पानी की लाइन बिछाने का काम जारी है। इसके बाद कपूरथला चौक से खुदाई का काम शुरू होगा।