Homeमध्य प्रदेशसरभंगा के जंगल में दिखा बाघ का शावक: राहगीरों ने बनाया...

सरभंगा के जंगल में दिखा बाघ का शावक: राहगीरों ने बनाया वीडियो, कररिया-बिछियन मार्ग पर झाड़ियों में छिपा था – Satna News


सतना जिले के मझगवां रेंज स्थित सरभंगा जंगल में रविवार रात एक टाइगर का शावक नजर आया। यह नजारा कररिया-बिछियन मार्ग पर सामने आया, जहां एक राहगीर ने झाड़ियों में हलचल महसूस की और जब टॉर्च की रोशनी डाली, तो उसने शावक को खड़ा पाया। राहगीर ने इसे मोबाइल कैम

.

झाड़ियों में छिपा था शावक

राहगीर अरुणेश सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे वे मझगवां की ओर आ रहे थे, तभी झाड़ियों से हलचल की आवाज आई। जब उन्होंने टॉर्च से रोशनी की तो एक टाइगर का शावक झाड़ियों के पीछे खड़ा दिखाई दिया। रोशनी पड़ते ही वह कुछ देर वहीं रुका रहा और फिर घने जंगल की ओर चला गया।

मझगवां रेंजर पंकज दुबे ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो सरभंगा क्षेत्र के कररिया-बिछियन मार्ग का है। वन विभाग इस इलाके में पहले से सक्रिय है और वन्य प्राणियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

शावक झारियों के पीछे छिपा था।

वन्य प्राणियों से गुलजार है सरभंगा का जंगल

सरभंगा के जंगल इन दिनों वन्य प्राणियों की लगातार मौजूदगी को लेकर चर्चा में हैं। यहां बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे वन्य प्राणी अक्सर देखे जा रहे हैं। राहगीर अब इस रूट पर चलते समय अलर्ट मोड में रहते हैं। वन विभाग भी इन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता और निगरानी बढ़ा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version