उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के द्वारा सोमवार को सहकारिता भवन लखनऊ में डाटा सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के दौरान आईवीसी के मीडिया प्लान और सहकारी समितियां के एजीएम कैलेंडर का विमोच
.
सहकारिता भवन में हुआ डाटा सेंटर का उद्घाटन।
डाटा सेंटर का किया गया उद्घाटन
लखनऊ में आज आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सहकारी संस्थान के डिजिटल आवश्यकता को पूरा करने के लिए डाटा सेंटर का उद्घाटन सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डाटा सेंटर सरकारी संस्थाओं के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाएगा और उनके काम में पारदर्शिता भी लाएगा।
इस दौरान विभागीय मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया। जो सहकारिता से जुड़े हुए लोगों को विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देगा।
AGM पर आधारित कैलेंडर का किया विमोचन।
मंत्री बोले- विभाग के कामों में आएगा सुधार
कार्यक्रम के दौरान विभागीय मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि यह कार्यक्रम सहकारी समाज और युवा वर्ग के लिए एक मील का पत्थर है। सहकारी डाटा सेंटर, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और एजीएम कैलेंडर सहकारी संस्थानों के कामों को सुधरेगा।