सहरसा के नयाबाजार फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 13 अप्रैल को सुबह दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सुबह 7 से 9 बजे तक प्री-समर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान नयाबाजार पावर सब-स्टेशन से बिज
.
पावर कट को लेकर बताया कि मेंटेनेंस में ट्री ब्रांच कटिंग और अन्य अनुरक्षण कार्य किए जाएंगे। यह कार्य आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए किया जा रहा है। इससे गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
प्रभावित क्षेत्रों में नयाबाजार, न्यू कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, कहरा कुटी, सराही, नरियार, रामफल चौक, गांधी पथ और हॉस्पिटल एरिया शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से इस दौरान आवश्यक तैयारियां करने का अनुरोध किया है।
विद्युत विभाग ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। कार्य पूरी सतर्कता और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। मेंटेनेंस के बाद बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से कार्य में सहयोग की अपील की है।