सहारनपुर पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़।
सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद एक गोकश को अरेस्ट किया है। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और गौकशी
.
मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ आरोपी एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बिहारीगढ पुलिस देर रात को गांव शेरपुर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल की ओर गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की गई, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चला।
गिरफ्तार आरोपी का नाम और बरामदगीपुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश की पहचान सहदुल पुत्र आलिम निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, लकड़ी का गुटका, दो छुरी और कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से गौकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
आरोपी का अस्पताल में इलाज जारीपुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच कर रही है।