Homeमध्य प्रदेशसांसद ने किया रेड क्रॉस भवन की भूमि का निरीक्षण: सीधी...

सांसद ने किया रेड क्रॉस भवन की भूमि का निरीक्षण: सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए एसडीएम को दिए निर्देश – Sidhi News


सीधी जिले के जमोडी थाना अंतर्गत रेड क्रॉस भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने के लिए आज सोमवार के दिन सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल्द काम पूरा करने के निर्देश

.

ब्लड बैंक बनाया जाएगा

मिश्रा ने कहा है कि यहां प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा ताकि लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। जिला चिकित्सालय में जो भीड़ होती है उसे कम करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा यहां ब्लड बैंक बनाया जाएगा ताकि ब्लड बैंक बन जाने से निश्चित रूप से आमजन के लिए सहायक सिद्ध होगा।

वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई जे गुप्ता, एसडीएम गोपदबनास नीलेश शर्मा के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version