Homeबिहारसांसद पप्पू यादव ने की रेल मंत्री से मुलाकात: सुपौल के...

सांसद पप्पू यादव ने की रेल मंत्री से मुलाकात: सुपौल के वीरपुर तक नई रेल प्रोजेक्ट की मांग, कोसी-सीमांचल में रेलवे विकास को रफ्तार मिलने की संभावना – Supaul News


कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र की रेलवे सुविधाओं को आधुनिक बनाने और लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख रेल परियोजनाओं और

.

सांसद ने कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन और बिहारीगंज-वाया मुरलीगंज-खुर्दा-वीरपुर(सुपौल) नई रेल लाइन परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज और जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही, पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पीठ निर्माण और गाड़ी संख्या 15713/15714 को जोगबनी तक विस्तार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

योजनाओं को शीघ्र लागू करने की अपील

सांसद ने सहरसा, मुरलीगंज और रानी पतरा रेलवे स्टेशनों पर रेल उपरी पुल निर्माण का प्रस्ताव रखते हुए इन योजनाओं को शीघ्र लागू करने की अपील की। उन्होंने पूर्णिया जंक्शन को वृहद मॉडल स्टेशन में बदलने का सुझाव दिया, ताकि यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा सकें।

महिलाओं, विकलांग यात्रियों और अन्य यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए सांसद ने महिला कोच की उपलब्धता, रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, महिला शौचालय और वेटिंग रूम जैसी आवश्यकताओं को अनिवार्य बताया। विकलांग यात्रियों के लिए सुगम आवाजाही की सुविधाओं और स्वच्छ खानपान सेवाओं की व्यवस्था पर भी जोर दिया।

पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल के विकास को लेकर क्षेत्र की उपेक्षा पर चिंता जताई और लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। इस बैठक से क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version