मामले को लेकर विधायक ने दिया था केसली थाने में धरना।
सागर के केसली थाने में भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के धरने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली से हटा दिया। उन्हें शुक्रवार को बीना सिविल अस्पताल में अटैच किया गया है। इसके साथ ही पोस्टमॉ
.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया है। गठित दल उक्त प्रकरण की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करेगा। जांच दल में डॉ. जेएस धाकड़, डॉ. जीपी आर्य और डॉ. विपिन खटीक को शामिल किया गया है।
डॉ. दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी
मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया था कि बताया कि डॉक्टर दीपक दुबे ने सांप के डसने से हुई मौत के बाद मृतक धनसिंह यादव (70) के पोते रोहित यादव से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने के एवज में पैसों की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर पीएम रिपोर्ट नॉर्मल बनाकर दी।
इस मामले में रोहित यादव ने पुलिस थाने केसली मे डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर तिमोरी ने डॉक्टर दीपक दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें नोटिस का जवाब 24 घंटे में देना है।
यह था पूरा मामला
सर्प दंश से मौत मामले में पीएम रिपोर्ट के एवज में पैसों की मांग करने पर केसली थाने में गुरुवार रात डॉक्टर के खिलाफ देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने पीड़ित परिवार और समर्थकों के साथ धरना दिया था।
धरने के दौरान विधायक पटैरिया ने विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया था। मामले में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने डॉ. दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में लिया है। वहीं एसपी ने मामला संज्ञान में लेकर केसली थाना प्रभारी अजय कुमार को लाइन हाजिर किया है।
यह भी पढे़ं…
भाजपा विधायक बोले-मैंने आक्रोश में आकर लिखा इस्तीफा:पटैरिया ने कहा-पार्टी, सीएम मेरे साथ; उनके निर्देशों का पालन करूंगा, थाना प्रभारी लाइन अटैच