Homeमध्य प्रदेशसागर में सब्जी व्यापारी और संपादक के बीच विवाद: अवैध वसूली...

सागर में सब्जी व्यापारी और संपादक के बीच विवाद: अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, दूसरा पक्ष बोला-आरोपों का कोई आधार नहीं – Sagar News



सागर में आपसी विवाद में उलझे, आरोप-प्रत्यारोप का दोर जारी।

सागर में इस समय दो गुटों में आपसी विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने प्रेसवार्ता कर अपने पक्ष रखे हैं। जिसमें बुधवार को स्वयं को पत्रकार बताने वाले डॉ. इमरान खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि सब्जी मंडी में मजदूरी करने वाला खुद को सुल्तान मिर्जा बता कर सोशल

.

वहीं सुल्तान राईन का कहना है कि भूमाफिया पत्रकार बनकर परेशान कर रहा है। वह दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर उसने मेरे खिलाफ खबर छापी है। जबकि उसके पास कोई आधार नहीं है। मैं उसके खिलाफ कोर्ट जा रहा हूं। सागर के मोमिनपुरा निवासी सुल्तान राईन ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. इमरान एक भूमाफिया है। वह खुद को एक समाचार पत्र का संपादक बताता है। उसने मेरे खिलाफ अपने अखबार में खबर लगाई है। जिसका कोई आधार नहीं है। मेरे खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। मैं मंडी में धनिया व सब्जी बेचने का काम करता हूं। जबकि वह प्लाटिंग का काम करता है। मेरे खिलाफ लगाए गए किसी भी आरोप का कोई आधार नहीं है। मामले में मैंने पुलिस और कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपा है।

जवाब में बुधवार को डॉ. इमरान मंसूरी ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाते हुए कहा कि मोमिनपुरी निवासी सुल्तान राईन उर्फ सुल्तान मिर्जा के सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त जानकारी के आधार पर खबर का प्रकाशन किया गया है। उक्त व्यक्ति गुंडा टैक्स वसूल करने संबंधी और भू माफिया बदमाशों की शह के आधार पर जबरन खाली जगह पर अपना कब्जा दर्शाते हुए कब्जा संबंधी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए परेशान कर रहा है। उनका कहना है कि उक्त खबर विधिवत तथ्य के आधार पर प्रकाशित की गई है। इमरान ने भी मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को शिकायती आवेदन सौंपा है। इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुल्तान के खिलाफ कैंट थाने में गवाहों को धमकी देने का मामला दर्ज है। इस दौरान अधिवक्ता निशांत जैन और इंद्रपाल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version