मतदान कराने की तैयारी करते अधिकारी।
नगरीय निकाय और पंचायत के उप निर्वाचन-2024 के तहत सागर जिले में 9 जनप्रतिनिधियों को चुनने बुधवार को मतदान किया जाएगा। जिसके लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य, पार्षद और सरप
.
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि जैसीनगर, बीना, मालथौन, शाहगढ़, नगर पालिका मकरोनिया, नगर परिषद बांदरी, नगर परिषद शाहगढ़ में बुधवार को मतदान होना है। जिसको लेकर मतदान कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन पार्षद पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए एक, सरपंच के पांच पदों पर चुनाव होना है। जिसके लिए 25 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 9 जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए 14 हजार 892 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 7935 पुरुष और 6957 महिला मतदाता शामिल हैं। 9 पदों के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी मुकेश पटेल, कांग्रेस से प्रत्याशी सुनील चौधरी, नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अमन ठाकुर, भाजपा के प्रत्याशी उदयपाल यादव (अल्लू), नगर परिषद शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी अनिल कुमार अहिरवार और कांग्रेस के प्रत्याशी हरीसींग अहिरवार चुनाव मैदान में हैं। जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से सदस्य पद के लिए अनिता काछी पति हरलाल, रविन्द्र/मंगल सिंह।
ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार कालूबाई सौर, पार्वती सौर और रज्जो। ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच पद के लिए उम्मीदवार अहिरवार सुषमा (विदेश), नेहा लाधी, रजनी लोधी, रामलक्ष्मी यादव और उमा यादव। ग्राम मुहली पिठोरिया से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार दीपेश तिवारी और देवेन्द्र। ग्राम पंचायत चमारी से सरपंच पद के लिए बबीता जगपाल सिंह यादव, प्रीति यादव। ग्राम पंचायत हिन्नौद से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार अनिल अहिरवार, हरी सिंह कोरी, मानक और संतोष चढ़ार चुनावी मैदान में हैं।