लाइनमैन को जमीन में पटककर मारपीट करता हुआ आरोपी।
सागर के छिरारी मुख्यालय सब स्टेशन पर गुरुवार को बिजली कंपनी के लाइनमैन के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक युवक लाइनमैन को जमीन पर पटककर मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत क
.
फरियादी परमलाल पिता हेतराम विश्वकर्मा (58) निवासी ग्राम सुनवाहा हाल मुकाम आनंद नगर, रहली ने बताया कि मैं बिजली कंपनी छिरारी मुख्यालय में लाइनमैन के पद पर पदस्थ हूं। बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे मैं छिरारी सब स्टेशन में शासकीय कार्य कर रहा था।
तभी हिनौती गांव का दीनदयाल कुर्मी आया। वह मुझसे बिजली की लाइन नहीं सुधारने को लेकर गाली गलौज करने लगा। उसे गालियां देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। जमीन पर पटककर लात-घूंसों से मारपीट की। मारपीट में बाएं कंधे और दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है।
फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
विवाद के दौरान शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मौके पर आकर बीचबचाव किया। इसके बाद दीनदयाल मौके से चला गया। घटनाक्रम के बाद लाइनमैन ने विभागीय अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दी।
लाइनमैन से मारपीट का वीडियो भी सामने आया। मामले में फरियादी ने रहली थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनदयाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।