Last Updated:
Singh Rashifal 24 March 2025: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सतर्कता का है। सम्मान में हानि हो सकती है, इसलिए दिनभर सावधान रहें. किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य करने से बचें.
Singh Rashifal 24 March – मान सम्मान में हो सकती है हानि दिनभर रहना होगा एकदम सत
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातक आज सतर्क रहें.
- अनैतिक कार्यों से बचें, बदनामी का डर.
- स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में सावधानी रखें.
रांची. आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आज जातकों को बहुत ही संभल के रहना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर कोई भी ऐसा काम नहीं करना है.जिस वजह से पूरे समाज में बदनाम होना पड़ जाए.तो आईए जानते हैं.रांची के जाने-माने ज्योतिष आचार्य से की आज का दिन कैसा जाने वाला है और कहां पर सावधानी बरतनी है.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन चेतावनी भरा है. भूलकर भी ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे आपको बदनामी झेलना पड़ जाए. ऐसे में आज आपको दिन भर सतर्क रहने की जरूरत है.
जाने कैसा रहेगा दिन
• करियर – करियर के लिहाज से आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव और भारी रह सकता है. आज समाज में मान सम्मान की गिरावट देखी जा सकती है. आपके द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है, जिससे आपका इमेज धूमिल हो सकता है.बदनामी होने का डर है. ऐसे में भूलकर भी कोई भी अनैतिक कार्य में ना ही शामिल हो, अनैतिक कार्य में किसी की मदद भी नहीं करना है, वरना आप फंस सकते हैं.
• लव लाइफ – लव लाइफ आज थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है बदनामी का डर है. लड़ाई झगड़ा हो सकता है. ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे अपयश का सामना करना पड़े.महिलाओं से इज्जत से बात करें. उनसे इज्जत से बात करें. भूलकर भी आज किसी महिला मित्र या फिर अगर महिला हैं, तो पुरुष के साथ लड़ाई झगड़े में या बहस में ना पड़े.
• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में समस्या देखी जा रही है, जिसकी दशा और अंतर्दशा अच्छी नहीं चल रही है. वह खास तौर पर आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.फूड इन्फेक्शन का योग बनते दिख रहा है.ऐसे में बाहर का जंक फूड भूलकर भी ना खाए.घर का शुद्ध और सात्विक आहार लें. वरना हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक मामले में आज काफी संभलकर रहने की जरूरत है.पैसा डूबने का योग बन रहा है और ऊपर से बदनामी अलग से. ऐसे में पैसे को लेकर कोई भी लेनदेन करते हैं तो एक बार कोई एक्सपर्ट से राय ले. अभी किसी को फिलहाल भूलकर भी कर्ज न दें. वरना, पैसे मिलने में काफी दिक्कत हो जाएंगी. कहीं इन्वेस्टमेंट अभी नहीं करें तो अच्छा है, पैसे डूब सकते हैं.
• शिक्षा – शिक्षा के मामले में आज का दिन कोई खास नहीं रहने वाला है.मन एकाग्र नहीं रहेगी व थोड़ी परेशानी बनी रहेगी. ऐसे में थोड़ा ध्यान साधना या मेडिटेशन करना काफी फायदेमंद रहेगा.थोड़े योगा कर ले तो मन शांत रहेगा.इसके अलावा कोशिश करें, जंक फूड का अधिक सेवर ना करें और एक रूटीन बनाकर और मन पर नियंत्रित करके पढ़ाई करें तो अच्छा रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.