Homeपंजाबसिख मामलों में दखल न दे, राज्य की हालत सुधारे सरकार :...

सिख मामलों में दखल न दे, राज्य की हालत सुधारे सरकार : धामी – Amritsar News



.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को सिख मामलों में दखल देने पर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर राज्य की हालत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। एडवोकेट धामी ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा विधानसभा में जानबूझकर सिख मामलों में नीति के तहत दखल देने की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि सिख अपने मसले खुद सुलझाना जानते हैं। धामी ने कहा कि पंजाब की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है और सरकार के प्रतिनिधि अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सिखों के आंतरिक मामलों को उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार को सिख मामलों में इतनी ही दिलचस्पी है तो वह बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा हल करवाए।

धामी ने कहा कि दिल्ली में 10 साल सरकार चलाने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर विरोध ही झेला है। प्रो. देविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई दिल्ली सरकार के हाथ में थी, लेकिन उसने जानबूझकर नकारात्मक रवैया अपनाया। धामी ने पंजाब सरकार को सलाह दी कि वह अपने अधिकार क्षेत्र तक सीमित रहे और सिखों के आंतरिक मामलों में दखल न दे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version