Homeझारखंडसिमडेगा: ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में नए सत्र में नामांकन जारी - Simdega...

सिमडेगा: ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में नए सत्र में नामांकन जारी – Simdega News



.

कल्याण विभाग लोहरदगा के बैनर तले अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा जाति अल्पसंख्यकों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक के लिए आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस दिन मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी। साथ ही समाहरणालय मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिले में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्रद्धा केरकेट्टा, एलआरडीसी सुजाता कुजूर सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

सिमडेगा| शहर के सैंपूर स्थित ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल में नए सत्र में नामांकन जारी है। प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह ने बताया कि स्कूल में एल के जी से लेकर कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रातः कालीन कक्षाएं हो रही हैं। छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए इच्छुक अभिभावक इच्छुक अभिभावक सुबह के 7 बजे से दिन के 12 तक संपर्क कर सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version