Homeहरियाणासिरसा एसपी के समक्ष बिलख उठीं महिला: पुलिस पर शाम को...

सिरसा एसपी के समक्ष बिलख उठीं महिला: पुलिस पर शाम को साइन करवा वापस छोड़ने का आरोप; एसपी बोले- हम सुपरमैन नहीं – Sirsa News


सिरसा के रानियां बस स्टैंड के आसपास पुलिस की ओर से आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी विक्रांत भूषण।

हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में पुलिस प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण स्वयं आए हुए और नशा मुक्ति में सहयोग के लिए ग्रामीणों से अपील की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

.

सिरसा के रानियां में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए एसपी विक्रांत भूषण।

ग्रामीण बोले-दो दिन तक सही रहता है माहौल

इस दौरान ग्रामीण बोले कि दो से तीन दिन तक माहौल ठीक रहता है। बाद में पुलिस कुछ नहीं करती। जब कोई एसपी या अन्य नेता है तो कुछ दिन तक सख्ती रहती है। बाद में स्थिति ज्यों की त्यों रहती है। खुलेआम नशा चलता है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो।

सिरसा के रानियां में आयोजित कार्यक्रम में एसपी विक्रांत भूषण से अपने बेटे को नशे के चुंगल से छुटकारा दिलाने से गुहार लगाते हुए महिला

60 से 70 नशेड़ियों को भेजा उपचार पर

हाल ही में सिरसा पुलिस जिला प्रशासन ने रानियां क्षेत्र से करीब 60 से 70 नशड़ियों को काबू किया है। साथ ही इन नशेड़ियों का उपचार दिया जाएगा। अधिकांश नशेड़ियों की सूचना पुलिस को परिजन देते हैं और नशा छुड़वाने के लिए पुलिस को पकड़वा देते हैं। कुछ नशा करने वाले युवक पुलिस आने का पता चलने पर भाग गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version