सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के चौटाला गांव के वार्ड 19 में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यह समस्या ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही के कारण पैदा हुई है। ठेकेदार ने पाइपलाइन का कनेक्शन गलत पाइप में जोड़ दिया है।
.
ठेकेदार ने जिम्मेदारी से खड़े किए हाथ
स्थानीय निवासियों के अनुसार ठेकेदार ने पहले कहा था कि यह व्यवस्था केवल 15-20 दिनों के लिए है। उसके बाद सही पाइपलाइन में कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जब लोगों ने ठेकेदार संदीप से समस्या का समाधान मांगा, तो उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारी से इनकार कर दिया। वहीं वाटर वर्कर्स कर्मचारी दुलीचंद ने इसे ठेकेदार की जिम्मेदारी बताया।
पहले सुचारू रूप से चल रही थी सप्लाई
वार्ड में फिरनी की पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने बिना किसी कारण के पुरानी पाइपलाइन का कनेक्शन हटाकर गलत पाइप में जोड़ दिया। समस्या से जुड़ी बैठक में सुभाष कड़वासरा, बद्री शर्मा, मुकेश कड़वासरा, विनोद छिंपा, ताराचंद छिंपा, गंगाजल स्वामी, जीत शर्मा, पूर्ण शर्मा, संजय शर्मा, उदयकरण गोदारा, छोटू गुरिया, बलवीर कड़वासरा और मांगी लाल टाक सहित अन्य लोग मौजूद थे।