सिरसा में शराब ठेका इंचार्ज को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उससे 20 हजार रुपए महीना की डिमांड की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
.
जानकारी के अनुसार गांव गोरीवाला निवासी सतीश कुमार की खारिया सर्कल शराब ठेका के तहत गांव नानुआना में ब्रांच है। सतीश कुमार का कहना है कि उसे ठेके की दुकान विजय कुमार निवासी गांव नुहियांवाली ने दिलाई थी। दुकान दिलवाने के हेराफेरी के कारण उसका विजय से मनमुटाव चल रहा है। इसी वजह से विजय कुमार व उसकी पत्नी नवजोत कौर उसे लगातार परेशान कर रहे हैं।
सतीश का कहना है कि 22 अक्टूबर को विजय ने उसकी ब्रांच में ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस की सहायता से ताला खुलवाया गया। 23 अक्टूबर को विजय की पत्नी नवजोत कौर ने शाम को उसकी ब्रांच में ताला लगा दिया। सतीश का आरोप है कि विजय व नवजोत धमकी दे रहे हैं कि अगर 20 हजार रुपए महीना न दिया तो अच्छा नहीं होगा।
नवजोत कौर ने ब्रांच में काम करने वाले कर्मचारियों को धमकी दी है कि वह उनके खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का केस दर्ज करवा देगी। सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि विजय व नवजोत कौर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। रानियां थाना पुलिस का कहना है कि सतीश कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।