Homeहरियाणासिरसा में रोडवेज कंडक्टर ने यात्री से की हाथापाई: कॉलर पकड़कर...

सिरसा में रोडवेज कंडक्टर ने यात्री से की हाथापाई: कॉलर पकड़कर नीचे उतारने की धमकी दी, फतेहाबाद से हुआ था सवार – Sirsa News



यात्री से हाथापाई के बाद अपना पक्ष रखते हुए रोडवेज कंडक्टर।

सिरसा जिले में एक रोडवेज बस में सवार एक यात्री से कंडक्टर द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है। यात्री को जबरदस्ती बस से नीचे उतारने की धमकी देने का भी आरोप है। आखिर मामला पुलिस थाने में पहुंच गया। यह घटना बुधवार शाम की है।

.

यात्री सुमांश ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने पहले उसकी शर्ट का कलर पकड़ा और धक्का मारा और उसके साथ बस में ही गाली गलौज की। बस को भी वहीं पर रोके रखा। यात्रियों ने कंडक्टर और बस ड्राइवर से बस चलाने का आग्रह किया, लेकिन उनकी एक न सुनी।

सुमांश ने बताया कि फतेहाबाद से सिरसा जा रहा था। फतेहाबाद से निकलते ही वह नए बस स्टैंड से बस में सवार हुआ था। बस में भीड़ थी और यह कंडक्टर उसके पास आने में लेट हो गया। उस समय वह फोन पर बात कर रहा था।

कंडक्टर बोला- फोन पर बात करना जरूरी नहीं आते ही कंडक्टर उसे बोला कि फोन पर बात करनी जरूरी नहीं है, टिकट ले लो। उसने पैसे निकालकर दे दिए। आगे से फिर से बोलने लगे कि उसे पैसे वापस दे दिए और कहा कि तुम्हे टिकट नहीं दूंगा। बस में कंडक्टर जोर-जोर से बोलने लगा। उसके साथ बहस करने लगा और बस से नीचे उतारने की चेतावनी दी।

सीट से खड़ा हुआ तो हाथ पकड़ा सुमांश ने बताया कि जब वह सीट से खड़ा हो गया तो उसका हाथ पकड़ लिया और उसे धक्का मारा और हाथ मरोड़ा और उसकी शर्ट की कलर पकड़ ली। इसके बाद कंडक्टर बस में ही गाली-गलौज करने लगा। तब तक बस वहीं पर रास्ते में खड़ी रही।

मामला कुछ नहीं, टिकट लेने को कहा था वहीं कंडक्टर का कहना है कि मामला कुछ नहीं था। इसने टिकट नहीं ली थी तो मैंने कहा था कि टिकट ले लो। मामला कुछ नहीं है। बस स्टैंड निकल गया, हमारे ऊपर जुर्माना आता है। आपका अधिकार है टिकट लेने का। मैंने नहीं देखा तो आपको टिकट लेना था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version