हरियाणा के सिरसा शहर में नगर परिषद चुनाव में मिली हार से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया खासे नाराज नजर आए हैं। उन्होंने सिरसा नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन शांति स्वरूप पर ऐसी टिप्पणी कर डाली है। जिससे शहर के वाल्मीकि समाज में भी रोष है।
.
वहीं, इस मामले में नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने विधायक पर मानहानि और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि विधायक ऐसी बातें नशे में बोलते हैं। उनकी टिप्पणी से उनमें, उनकी पार्टी और उनके वाल्मीकि समाज में खासा रोष है।
यह कहा था गोकुल सेतिया ने
दरअसल, विधायक गोकुल सेतिया ने शोले फिल्म का डायलॉग बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम कहेंगे कि शांति कुत्तों के आगे मत नाचना। उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा काम करेंगे। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बातचीत में विधायक गोकुल ने कहा कि हमारे नौ पार्षद जीते हैं, नौ कम नहीं होते। हमारे चेयरमैन उम्मीदवार के अकेले की मेहनत से 28 हजार वोट आए हैं जबकि दूसरी तरफ 20 हजार भाजपा और 20 हजार बाकी सबके मिलाकर 40 हजार आए हैं। इससे पता चला है कि भाजपा के साथ चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं है।
जनता ने सिरसा को अंधकार में धकेला
विधायक गोकुल सेतिया ने निकाय चुनाव की हार का ठीकरा भी जनता पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मुझे एक चीज का दुख है कि सिरसा के जो मुझे काम करवाने थे, वह नहीं हो सकेंगे। तीन महीने में हमने कई काम किए थे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास किया। अब सिरसा वालों को महसूस होगा कि तीन महीने का काम क्या था, अब वापस जनता ने अंधकार की ओर सिरसा को धकेलने का काम कर दिया है।
बोले, अब जनता से क्या अपील करनी है…
विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि अब जनता से क्या अपील करनी है। हमने चेकिंग की। कितना कुछ किया। अब सिरसा की जनता ने जो करना था, वो अपना कर लिया। जाे मुझे एमएलए की जिम्मेदारी है, वह जितनी मेरी पावर उतनी निभा लूंगा। बाकी पावर जिनको दी है, वो काम करवाएंगे। उनसे काम की अपेक्षा करें। मेरे हाथ में जितना होगा, वह कर दूंगा।
गोबिंद कांडा पर बोले, कभी एमएलए बना है क्या
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा पर गोकुल सेतिया बोले कि, उससे पूछना कि कितने इलेक्शन लड़े हैं, कभी एमएलए बना है क्या आज तक। ये तो विधानसभा के आले-दिवाले चक्कर काटता ही रह गया। बाहर भाई को लेने आ जाता था। जैसी भाषा का यह इस्तेमाल करेगा, मैं दोगुनी ठोक कर उस भाषा का इस्तेमाल करूंगा। और यह किसी वहम में हो तो वहम निकालना मुझे आता है। जहां मर्जी आ जाएगा।
गोबिंद कांडा।
लंगर लगाने वालों ने साबित कर दिया गोभी खोद थे
गोकुल सेतिया ने कहा कि गोभी के पकौड़ों का लंगर लगाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि वे गोभी खोद ही थे। अब उनकी इस हरकत से सारी स्थिति स्पष्ट भी हो गई है। उनके पेट में दर्द है कि 30 साल का छोरा एमएलए कैसे बन गया।
सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि।
यह बोले नवनिर्वाचित चेयरमैन
नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि ने प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि विधायक गोकुल सेतिया ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की है। ऐसी हरकत कोई नशे का आदी ही कर सकता है। विधायक ने मेरे हाईकमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया है। जिनके जाकर वह तलवे चाटने का काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से उनकी मांग है कि विधायक पर सख्त कार्रवाई हों।