Last Updated:
Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति आने वाली है. देवघर के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस दिन एक खास उपाय करने मात्र से शनि, राहु और मंगल के दुष्प्रभाव से जातक को राहत मिल जाती है. जानें सब…
14 अप्रैल को शुरू करेंगे मेष राशि में गोचर
हाइलाइट्स
- मेष संक्रांति पर शनि, राहु, मंगल शांत करने का उपाय
- 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे
- सत्तू, चना, गुड़ और जल दान से ग्रहों का क्रूर प्रभाव कम होगा
देवघर: नवग्रहों में शनि, राहु और मंगल की गणना पापी ग्रहों में होती है. इनका क्रूर प्रभाव जातकों के जीवन में उथल-पुथल मचाकर रख देता है. यही वजह है कि जातक इन तीनों क्रूर ग्रहों का उपाय जानने और करने में लगे रहते हैं, ताकि जीवन में शांति बनी रहे. देवघर के आचार्य ने भी एक ऐसा उपाय बताया है, जिससे शनि, राहु और मंगल तीनों शांत हो जाएंगे. लेकिन, यह उपाय एक खास दिन ही किया जा सकता है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि नवग्रह में शनि, राहु और मंगल सबसे प्रभावी ग्रह माने जाते हैं. जिनके ऊपर इन तीनों ग्रहों का कुदृष्टि पड़ जाए उसका कभी कल्याण नहीं हो सकता. यह ग्रह जब मारक हो जाएं तो इंसान का सर्वनाश निश्चित है. इन तीनों ग्रहों की नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए भी उत्तम तिथि आने वाली है.
सिर्फ इस दिन होगा उपाय
आगे बताया, इन तीनों ग्रहों की मारक स्थिति से बचने के लिए मेष संक्रांति के दिन किया गया उपाय सबसे कारगर माना गया है. साल में एक दिन आने वाली इस तिथि पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं. मेष मंगल की राशि है और इसी राशि में पहुंचते ही सूर्य उच्च का प्रभाव देते हैं. 14 अप्रैल मेष संक्रांति है. इसी दिन सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. इसी दिन कुछ विशेष उपाय करके तीनों क्रूर ग्रहों को शांत किया जा सकता है.
तो ऐसे शांत होंगे तीनों ग्रह
ज्योतिषाचार्य ने बताया, 14 अप्रैल को जब सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे, उस दिन से वैशाख महीने की भी शुरुआत हो जाएगी, जिसे बिसुवा भी कहते हैं. उस दिन अगर जातक किसी असहाय व्यक्ति या किसी ब्राह्मण को पानी भरा घड़ा, सत्तू, भींगा चना और गुड़ का दान कर दे तो इन तीनों ग्रहों के क्रूर प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है. सत्तू से राहु प्रसन्न होंगे, चना और गुड़ से मंगल शांत होंगे और जल से भरा घड़ा दान करने से शनि शांत होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.