Homeस्पोर्ट्ससिर्फ 43 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके बाबर आजम, अर्धशतक लगाकर...

सिर्फ 43 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके बाबर आजम, अर्धशतक लगाकर नहीं बन पाया काम – India TV Hindi


Image Source : PTI
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम

Babar Azam ODI Runs: पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 36 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 101 रन बनाए और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान और सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए।

बाबर आजम ने बनाए 52 रन

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर अब्दुला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और सैम अयूब के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों ने पाकिस्तानी टीम को संकट से उबार लिया। बाबर ने 71 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उन्होंने वनडे करियर में 34वां अर्धशतक लगाया। 

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके बाबर

अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन और बना लेते, तो वह अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लेते और वह सबसे कम पारियों में छह हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते हैं, लेकिन वह ऐसा कर ना सके। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट की 120 पारियों में 5957 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने ऐसा 123 पारियों में किया था। वहीं विराट कोहली ने अपने 6000 वनडे रन 136 पारियों में पूरे किए थे। बाबर के पास अभी भी इन दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे करने का सुनहरा मौका है।

पाकिस्तानी टीम ने किया क्लीन स्वीप

पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए कुल 308 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीकी टीम सिर्फ 271 रनों पर ऑलआउट हो गई और डकवर्थ लुईस नियम से मैच 36 रनों से हार गई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने मैच में 101 रन बनाए। उनके अलावा सूफियान मुकीम ने चार अहम विकेट हासिल किए। पाकिस्तानी टीम ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version