किसानों को समझाने का प्रयास करते अधिकारी।
सिवनी जिले में बंडोल क्षेत्र में पेंच नहर का पानी न मिलने से किसान काफी परेशान हैं। जिसको लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आवेदन कर चुके हैं। लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों बंडोल, कलारबांकी सहित आसपास के किसानों ने गुरुवार दोपहर 2
.
किसानों का कहना है कि पानी नहीं मिलने से फसल खराब हो रही है। जिससे उन्हें फसल खराब होने की चिंता सता रही है। इसके चलते जाम लगाने मजबूर हो गए हैं। जिले में पेंच नहर शाखा डी-4 में कार्य पूर्ण कर बंडोल के कलारबांकी क्षेत्र में पानी नहीं छोड़े जाने से नाराज किसानों ने जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर फिल्टर प्लांट के पास जाम लगा दिया।
हाईवे पर बैठे किसान।
इसके पहले कलारीबांकी समेत आसपास के लगभग 42 गांवों के किसानों ने बीते दिवस भी पेंच का पानी नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जताई थी और आंदोलन की चेतावनी दी थी। जब किसानों को पानी नहीं मिला तो उन्होंने यह कदम उठाया।
किसान भरत इनवाती समेत अन्य आक्रोशित किसानों का कहना है कि वे कई वर्ष से मचागोरा बांध के पानी के लिए मांग कर रहे है। लेकिन अब तक उन्हें पानी नहीं मिल पाया है। कई बार विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से आवेदन करते आ रहे। इसके बाद भी आज तक शाखा डी-4 के किसानों के साथ छलावा होते आ रहा है। अधिकारी हर बार केवल आश्वासन ही दे रहे हैं।
एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर थे पहुंचे
नेशनल हाईवे-44 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इससे यात्रियों और अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा, एसडीओपी पूजा पांडे, थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। जिसके बाद अधिकारियों ने शीघ्र पानी देने की बात कही। इस आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
हाईवे पर दोनों ओर लगा जमा।
ग्रामीणों को दी समझाइश
एसडीएम मेघा शर्मा का कहना है कि पेंच की नहर का पानी न मिलने से किसानों की ओर से जाम लगाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंच कर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की गई। जिन्होंने जल्द पानी देने की बात कही है। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।