.
सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में लगने वाली लंबी कतारों को कम करने को लेकर कहा कि पर्ची ओपीडी से आधे घंटे पहले यानी सुबह 8:30 बजे से बनाई जाए। स्टाफ की उपस्थिति, अस्पताल में भर्ती मरीजों, आपातकालीन विभाग, प्रसूति विभाग, ओपीडी और दवा स्टोर में जाकर दवाओं के स्टॉक की जांच की। इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्वर्णजीत धवन, जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह व अन्य मौजूद रहे।