Homeउत्तर प्रदेशसीएम डैशबोर्ड पर 5 विभागों की रैंकिंग खराब: डीएम ने दी...

सीएम डैशबोर्ड पर 5 विभागों की रैंकिंग खराब: डीएम ने दी चेतावनी, कहा-सुधार नहीं होने पर रोका जाएगा वेतन – Pratapgarh News


प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैंप कार्यालय में 50 लाख रुपए से अधिक की परियोजनाओं और सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा बैठक की। बैठक में पाया गया कि उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप, मंडी सचिव, पूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहा

.

जल निगम की परियोजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि दिसंबर माह में पूरे किए जाने वाले तीन पुलों का निर्माण अभी तक लंबित है। जिलाधिकारी ने इस मामले में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग की समीक्षा में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी पर्यटन विकास निगम को धनराशि मिलने के बावजूद कार्य नहीं हो रहा है।

अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि मानकों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया कि पूरी हो चुकी परियोजनाओं को तुरंत संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए।

विशेष रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति खराब पाई गई। डीसी एनआरएलएम की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रगति में सुधार नहीं होता है तो विभाग के सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version