Homeराज्य-शहरसीएम मान की पत्नी दिल्ली चुनाव में हुई एक्टिव: स्टार प्रचारकों...

सीएम मान की पत्नी दिल्ली चुनाव में हुई एक्टिव: स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं, रोजाना कई हलकों में कर रहीं हैं प्रचार – Punjab News


सीएम पंजाब की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर आम आदमी पार्टी के उममीदवारों के पक्षों में प्रचार करते हुए।

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर का नाम शामिल नहीं है। लेकिन वह भी दिल्ली चुनाव में माेर्चा संभाले हुए हैं, पिछले कई

.

लोकसभा व उपचुनाव में संभाली थी कमान

डॉ. गुरप्रीत कौर पहली बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकली हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय में वह अपने गृह जिले संगरूर में एक्टिव थी। इसके बाद जालंधर लोकसभा चुनाव जो कि सरकार की सबसे बड़ी चुनौती थी। उस समय सीएम ने जालंधर में मकान किराए पर लिया था। उस दौरान थी. गुरप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला था। वह खुद कैंप हाउस में शिकायते सुनती थी, साथ ही प्रचार भी करती थी। पार्टी ने चुनाव बड़े अंतर से जीता थी। हालांकि हरियाणा चुनाव में वह प्रचार से दूर रही थी।

सीएम भगवंत द्वारा कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट।

2020 में बतौर वालंटियर दिल्ली में किया प्रचार

भले ही डॉ. गुरप्रीत कौर इस समय सीएम भगवंत मान की पत्नी के रूप में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। उनका पार्टी में अपना रुतबा है। लेकिन जब 2020 में चुनाव हुए थे, उस समय वह बतौर वालंटियर वहां पर एक्टिव थी। करीब दस महीने पहले सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या पता कब किस्मत कहां ले जाए। डॉ. गुरप्रीत कौर जनवरी 2020 में दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान.. किसी वालंटियर ने भेजी फोटो…नियामत की मम्मी।

सीएम मान और उनकी पत्नी दिल्ली चुनाव के दौरान । (फाइल फोटो)

स्टार प्रचारकों में पंजाब के यह नेता हैं शामिल

आम आदमी के दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अगर पंजाब के नेताओं की बात करे तो उसमें सबसे पहला नाम सीएम भगवंत मान का है। उसके बाद राज्यसभा सांसद राघव चडढा, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह मीत हेयर, राज कुमार चब्बेवाल, मालविंदर सिंह, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, हरजोत बैंस, हरभन सिंह ईटीओ, डॉ. बलबीर, लालजीत सिंह भुल्लर, तरनप्रीत सिंह सोंध, डॉ. रवजोत सिंह, हरदीप मुंडिया, बलजिंदर कौर व शैरी कलसी शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version