Homeउत्तर प्रदेशसीतापुर में बाघ का किसान पर हमला: भैंसों के झुंड की...

सीतापुर में बाघ का किसान पर हमला: भैंसों के झुंड की वजह से बचा किसान, डेढ़ महीने से बाघ को नहीं पकड़ पा रहा वन विभाग – Sitapur News


अभिषेक सिंह, सीतापुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया गया।

सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र के मंगलवार की शाम सीताराम पुरवा गांव में एक बुजुर्ग किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान अपने जानवरों को नदी में पानी पिलाने जा रहा था। इसी दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया।

बाघ ने किसान पर हमला कर उसे घसीटना शुरू कर दिया। घायल किसान ने बताया कि संयोग से उसी समय वहां भैंसों का एक झुंड आ गया। बाघ भैंसों के झुंड को देखकर घबरा गया और किसान को छोड़कर भाग गया। घायल किसान को उसके परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में बाघ का खौफ बना हुआ है। पिछले डेढ़ महीने से इस इलाके में बाघ की दहशत बनी हुई है। वन विभाग अभी तक बाघ को पकड़ने में असफल रहा है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version